खेसारी लाल यादव पर भड़का संत समाज, कहा- मानसिक रूप से बीमार
अयोध्या, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में छपरा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव राम मंदिर को लेकर दिए अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं।
पटना, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण में 3 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने 45 हजार से ज्यादा वोटिंग सेंटर्स पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अयोध्या, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में छपरा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव राम मंदिर को लेकर दिए अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं।
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के 'द किंग ऑफ कूल' कहे जाते थे स्टीव मैक्वीन। 1960 और 70 के दशक में जब भी पर्दे पर कोई बागी नायक आता, दर्शक समझ जाते कि वह स्टीव मैक्वीन ही होगा। उनकी आंखों में एक अजीब सी कशिश, तो चाल में एक अलग आत्मविश्वास था। लेकिन यह चमक भीतर के अंधेरे को छिपा नहीं सकी। 7 नवंबर 1980 को, सिर्फ पचास साल की उम्र में, यह सुपरस्टार दुनिया को अलविदा कह गया, अपने ही बनाए रास्ते पर, बिना किसी से समझौता किए।
निर्देशक: वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल, लेखक: वेंकट कल्याण, कलाकार: सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, राजीव कनाकाला, रवि प्रकाश, रोहित पाठक, झांसी, सुभलेखा सुधाकर। फिल्म की अवधि: 135 मिनट। रेटिंग: 4 स्टार
मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री मनीषा कोइराला हेल्थ को लेकर काफी सतर्क रहती हैं और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अक्सर पोस्ट साझा करती रहती हैं। इन वीडियो में वह न केवल ध्यान और योग करती बल्कि इनके जरिए फॉलोअर्स को भी प्ररित करती हैं।
मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाबी संस्कृति, प्यार और हंसी-मजाक की दुनिया को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। 90 के दशक के छोटे शहरों की जिंदगी, जहां लैंडलाइन फोन, मिक्सटेप्स और कैसेट का दौर था, आज भी लोगों के दिलों में एक खास जगह रखती है।
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के ट्रिपल जंपर एल्डोस पॉल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। केरल के इस एथलीट ने अपनी लय और तकनीक के साथ इतिहास रचते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को पहला गोल्ड जिताया है।
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व चैंपियन बनने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं दीप्ति शर्मा और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली स्नेह राणा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को प्रेरणादायी बताया।
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद गुरुवार को भारतीय टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में हुई, जहां राष्ट्रपति ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व कप खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान कोच अमोल मजूमदार ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड में प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात की थी, तो प्रोटोकॉल के चलते उस वक्त सपोर्ट स्टाफ उनके साथ तस्वीरें क्लिक नहीं करवा सका। तब सपोर्ट स्टाफ ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी के साथ तस्वीरें चाहिए।
Prime Minister Narendra Modi met the victorious Indian women’s cricket team at his official residence to congratulate them on their historic World Cup win. This landmark achievement inspires millions and marks a new era for Indian sports. #WomensWorldCup2025 #TeamIndia #PMModi #CricketChampions #IndianWomenCricket #HistoricWin #SportsInspiration #WomenInSports #CricketIndia